प्रणब मुखर्जी की किताब में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद उनकी किताब Pranab Mukherjee's memoirs रिलीज होने वाली है। प्रणब दा की इस किताब में कई चौंकाने वाली बातें अभी तक सामने आई हैं। इस किताब में प्रणब दा ने 2014 लोकसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की करारी हार के लिए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। प्रणब मुखर्जी की तरफ से किया गया ये खुलासा कांग्रेस पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि 2014 में सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस अभी तक भी गहरे संकट से जूझ रही है।  प्रणब दा की इस किताब में लिखा है कि अगर 2004 में मनमोहन सिंह की जगह उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाता तो पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह नहीं देखना पड़ता। प्रणब दा ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बारे में काफी कुछ लिखा है। किताब में लिखा है, "2004 में जब कांग्रेस की जीत हुई तो कुछ नेताओं का मानना था कि मनमोहन सिंह की जगह प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था, लेकिम मैं इससे सहमत नहीं हूं, कांग्रेस उस वक्त तक अपना राजनीतिक वजूद खो चुकी थी, जब मुझे राष्ट्रपति बनाया गया था, सोनिया गांधी पार्टी के मामलों को संभालने में सक्षम नहीं थीं और सदन में डॉक्टर सिंह की लंबी गैर-मौजूदगी ने बाकी सांसदों के साथ व्यक्तिगत संपर्क को खत्म कर दिया।" बता दें कि बीते अगस्त के महीने में प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से देहांत हो गया था। ये किताब उन्होंने अपने निधन से पहले पूरी कर दी थी। पाठकों के लिए प्रणब मुखर्जी की ये किताब 2021 के शुरुआत में ही उपलब्ध होगी। 

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.