'हवस का आतंक' किताब पढ़ते दिखीं तापसी, कहा- दिल की तो डकैती की जाती है...


लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू  किताबों में समय बीता रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में तापसी दिनेश पंडित लिखित तीन अलग-अलग किताबों के साथ तीन फ्रेम में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में तापसी 'हवस का आतंक' पढ़ते दिख रही हैं तो दूसरे में 'डकैती 60 लाख की'। वहीं तीसरी तस्वीर में ' प्यार का आतंक'  पढ़ते हुए देखा जा सकता है।

इन किताबों को पढ़ते हुए तापसी ने किताब की मजेदार लाइन भी कोट किए हैं। मसलन हवस का आंतक पढ़ते हुए तस्वीर के साथ तापसी ने लिखा है-' मैं अब उनकी लेखन शैली से परिचित हो रही हूं…ये इश्क भी बड़ा नापाक है , आज साथ तो कल खिलाफ है- दिनेश पंडित...मुझे लगता है कि मैं अब उनकी लाइन को बार-बार दोहराउंगी! ''

  'डकैती 60 लाख की' किताब वाली तस्वीर के साथ तापसी ने लिखा- ''एक और पागल था! ...चोरी तो चंद रुपयों की होती है, दिल की तो डकैती की जाती है ''। तो वहीं 'प्यार का आतंक' किताब के साथ उन्होंने लिखा- '' यह सबसे तेज निकला,  मैंने एक किताब पूरी कर ली है। अगर प्यार करने के लिये इजाजत लेनी पड़ती तो कितने मजनुओं की मोहब्बत छिन जाती। इजाजत सरकारी दफ्तर में मांगें जाते हैं, आशिकों के दिल नहीं। '' तापसी  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। 


No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.