
स्त्रीवादी पत्रिका ‘स्त्रीकाल, स्त्री का समय और सच’ के द्वारा वर्ष 2016 के लिए ‘सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान’ लेखिका अनिता भारती की किताब (
books) ‘समकालीन नारीवाद और दलित स्त्री का प्रतिरोध’ को देने की घोषणा की गई है। अर्चना वर्मा, सुधा अरोड़ा, अरविंद जैन, हेमलता माहिश्वर, सुजाता पारमिता, परिमला आम्बेकर की सदस्यता वाले निर्णायक मंडल ने यह निर्णय 3 अप्रैल को 2016 को बैठक के बाद लिया। 2015 में पहली बार यह सम्मान शर्मिला रेगे को उनकी किताब ‘अगेंस्ट द मैडनेस आॅफ मनु : बी आर आम्बेडकर्स राइटिंग आॅन ब्रैहम्निकल पैट्रीआर्की’ के लिए दिया गया था।
No comments: