
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इमरान हाशमी अब फिल्म की पटकथा लिखने जा रहे हैं। इमरान हाशमी की फिल्में इन दिनों बॉक्स आॅफिस पर कमाल नही दिखा पा रही है। इमरान की अंतिम हिट फिल्म ‘राज 3’ है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस बीच इमरान की आठ फिल्में रिलीज हुईं, जो फ्लॉप रहीं। राज फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘राज रीबूट’ रिलीज होने वाली है। इसकी कामयाबी इमरान के लिए बेहद जरूरी है। इमरान बेहद परेशान हैं और खुद ही अपने लिए कुछ करने के मूड में हैं। इमरान अब अपने करियर की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए बेहद अहम कदम उठा रहे हैं। अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ के लिए इमरान लेखक बन रहे हैं। इस फिल्म में इमरान एक जासूस के रोल में हैं। चर्चा है कि अगले महीने से फिल्म की पटकथा इमरान खुद लिखने वाले हैं। हालांकि किताब लेखक के तौर पर इमरान पहले ही डेब्यू कर चुके हैं और अपने बेटे की कैंसर से लड़ाई पर ‘द किस आॅफ लाइफ’ (
The kiss of life) लिख चुके हैं। वैसे यह किताब एक तरह से हिट रही। यह किताब आॅनलाइन बुक्स स्टोर से बाइबुक्स आॅनलाइन (
Buy books online)खरीद सकते हैं। फिल्म की पटकथा लिखकर इमरान एक नई शुरुआत करेंगे।
No comments: