
नई दिल्ली। ख्यातिप्राप्त लेखक पाउलो कोएलो (
Paulo Coelho ) पाइरेटिड किताबों के पैरोकार रहे हैं और उनका मानना है कि किताब की चोरी (पाइरेसी) किसी भी लेखक के लिए एक मेडल के समान है जिसका सबसे बड़ा पुरस्कार उसकी किताब का पढ़ा जाना होता है। ‘द एलकैमिस्ट’(
The Alchemist), ‘ इलेवन मिनिट्स ’, ‘ एडल्ट्री ’, ‘ लाइक द फ्लोइंग रीवर’, ‘बृदा’ और ‘द जहीर’ जैसी लोकप्रिय किताबों (
Books) के ब्राजीलियाई लेखक ने ट्विट किया कुछ लोग इसे पाइरेसी कहते हैं। मैं इसे किसी भी लेखक के लिए पदक के समान मानता हूं जो यह समझता है कि उसकी किताब को पढ़े जाने से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं है। उन्होंने अपने ट्विट के साथ ही सड़क के किनारे किताब बेचते एक बच्चे की भी तस्वीर लगायी है। वह सालों से कहते आ रहे हैं कि पठन सामग्री का मुफ्त में उपलब्ध होना किताबों के कारोबार के लिए खतरा नहीं है। कोएलो ने कुछ साल पहले कहा था कि लोग किसी किताब की जितनी अधिक पाइरेसी करेंगे उतना अच्छा है। हिंदुस्तान में पाइरेसी प्रकाशन उद्योग के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है ।
No comments: