
उदयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद शशि थरूर (
Shashi Tharoor) ने कहा है कि ‘एन ऐरा आॅफ डार्कनेस’ किताब ब्रिटिश काल के समय की कई भ्रांतियां को दूर करने का काम करेगी। थरुर की किताब एन ऐरा आॅफ डार्कनेस (दी बिटिश एम्पायर इन इंडिया) का रविवार को यहां विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों के बीच हुए संवाद में थरूर ने बताया कि ब्रिटिश शासन का समय भारत के लिए पूरी तरह से विनाशकारी रहा हैं। इस दौरान ही भारत में हिन्दू-मुस्लिम की खाई पैदा हुई। थरूर ने अपनी किताब में यह साफ करने का प्रयास किया है कि कई उपनिवेशवादियों ने भारत का शोषण किया। उन्होंने किताब में स्टील, शिपिंग उद्योग का विनाश , कृषि के नकारात्मक परिवर्तन, राजनीतिक स्वतंत्रता को समाप्त करने जैसे कई मुद्दों को उठाया है जिससे यह जाहिर होता है कि अंग्रेजों के शासन में भारत का सबसे खराब समय था। लॉन्चिंग के बाद यह किताब सभी आॅफ लाइन और आॅनलाइन बुक स्टोर (
online bookstore) पर भी उपलब्ध होगी। कई वेबसाइटों से इसे आप बायबुक्स आॅनलाइन (
buy books online)खरीद सकते हैं।
No comments: