ट्विंकल खन्ना की किताबों से प्रेरणा लेकर ‘लव यू स्माइल’ लिखा: लवीना

नई दिल्ली। मुझे हमेशा से किताबें पढ़ने का शौक रहा। मैं नोवेल व अन्य कहानियों की किताबें (books) पढ़ा करती थी। ट्विंकल खन्ना की दो किताबें फनी बोंस और लेजेंडरी आॅफ लक्ष्मी प्रसाद पढ़कर मुझे लिखने की प्रेरणा मिली। ये कहना था एलपीयू में बीएससी फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन प्रथम ईयर में पढ़ने वाली लवीना का। उन्होंने यह बात अपनी पहली किताब ‘लव यू स्माइल रिलीज’ के मौके पर यह बात कही। अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य आनलाइन बुक्स स्टोर्स (Online bookstore in india)पर यह किताब उपलब्ध है जहां से आप खरीद सकते हैं। लवीना ने बताया कि उन्होंने यह किताब पिछले साल अक्टूबर में लिखनी शुरू की और दिसंबर में पूरी की। किताब  के रिव्यू भी काफी अच्छे मिले हैं। लवीना का कहना है कि कहानी का आइडिया यूट्यूब से मिला। यू-टयूब पर फिल्में सर्च करते समय एक बीमारी का एड दिखा। उस बीमारी को नजर में रखकर ही कहानी लिख डाली। लवीना ने कहा कि उन्होंने यह कहानी फिल्म बनाने के लिए लिखी थी। लेकिन चूंकि अभी वह स्टूडेंट हैं और फिल्म बनाने में पैसा बहुत लग जाएगा इसलिए उन्होंने इसे किताब का रूप दिया।

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.