'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्रेड ऑटोबायोग्राफी' में गिब्स का खुलासा, उस मैच के दिन 'हैंगओवर' में था!
नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम पर है, इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के पीछे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स की 175 रनों की जादुई पारी थी. अब हाल ही में गिब्स ने इस पारी को लेकर एक बड़ा खुलासा करा है, गिब्स ने बताया है कि उस मैच के दौरान वह नशे में थे और नशे की हालत में ही उन्होंने वह पारी खेली थी. गिब्स ने बताया कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी शराब पी थी और मैच वाले दिन वह हैंगओवर में थे. ये सभी राज गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी के जरिये खोले हैं. उनकी किताब का नाम 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्रेड ऑटोबायोग्राफी' है. गौरतलब है कि 2006 में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था, वहीं उसके जवाब में गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, उनकी पारी के दम पर ही दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को पाया था. यह किताब अब किसी भी ऑनलाइन बुक्स स्टोर ( Online bookstore ) पर उपलब्ध है जहा से आप बाई बुक्स ऑनलाइन (Buy books online) इसे खरीद सकते है.
No comments: