अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बनीं लेखिका, किताब अक्टूबर में होगी लॉन्च

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की पहली किताब 'पैराडाइज टॉवर्स' अक्टूबर में लॉन्च होगी। श्वेता ने बयान में कहा, मेरे मन में 'पैराडाइज टॉवर्स' लिखने का विचार एक सुबह जागने के बाद आया। यह मेरे लिए अस्वाभाविक नहीं है। मैं कथाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती हूं। बचपन में हमें पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और हमें कल्पनाएं करने की पूरी छूट थी। उन्होंने कहा कि वह अपनी पहली किताब प्रकाशित होने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर बेचैन भी हैं। किताब को हॉर्पर कॉलिंस इंडिया प्रकाशित कर रही है। कहा जा रहा है कि श्वेता की किताब की लॉन्चिंग के मौके पर पूरा बच्चन परिवार मौजूद होगा। यह किताब सभी ऑनलाइन बुक स्टोर (Online Bookstore)पर प्री आर्डर के लिए भी उपलब्ध होगी। यहाँ से कोई भी ये किताब (buy books online)खरीद सकता है। प्रकाशक का मानना  है की किताब को भरी रेस्पॉन्स मिलेगा। ये भी देखने वाली चीज होगी की उनकी किताब की तुलना दादा हरिवंश राय बच्चन से न की जाने । वैसे बिग बी की बेटी होने  फायदा भी मिल सकता है और दादा हरिवंश राय बच्चन की पोती होने का नुकसान भी। श्वेता की किताब का सबको इंतजार है।

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.