गौर गोपाल दास की किताब ‘जीवन के अद्भुत रहस्य’ का विमोचन

आध्यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास की किताब ‘जीवन के अद्भुत रहस्य’ का आज दिल्ली के कंस्टिच्यूशन क्लब में विमोचन हुआ ।  विमोचन समारोह में गौर गोपाल दास, प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री-लेखिका दिव्या दत्ता समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया । पुस्तक विमोचन के बाद गौर गोपाल दास ने दिव्या दत्ता के साथ एक परिचर्चा में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने जीवन जीने के सम्यक उपायों, तनाव, उत्पादकता, आपसी संबंध और अध्यात्मिक लक्ष्य आदि विषयों पर गहन बातचीत की । आज के भागमभाग की जिंदगी में जहां लोगों को खाने से लेकर सोने तक की फुर्सत नहीं है, ऐसे में गौर गोपाल के टिप्स आमलोगों खासकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी हैं । गौर गोपाल दास ने कहा कि हमें जीवन को किसी भी तरह बिताने या समय काटने की आदत का त्याग कर उसे उत्पादक बनाना चाहिए और देखना चाहिए कि हम उस जीवन में किस तरह से उत्थान कर सकते हैं । इस किताब की शुरुआत गौर गोपाल दास और उनके एक धनी नौजवान मित्र हैरी के एक वार्तालाप से शुरु होती है जो वे मुम्बई की व्यस्त ट्रैफिक से होकर गुजरते हुए करते हैं और जिसमें वे मानवीय परिस्थितिया, जीवन का उद्येश्य और शाश्वत आनंद पर चर्चा हैं । ये पूछे जाने पर कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनीयर का पेशा छोड़कर लाइफ कोच बनने का फैसला क्यों किया तो गौर गोपाल दास ने कहा, “जिस तरह जीवन में इलेक्ट्रिकल इंजिनीयर की जरूरत होती है उसी तरह ह्यूमन इंजीनियर की भी जरूरत होती है । उसे हम कमतर नहीं मान सकते । इसलिए मैंने सोचा कि इंसानों में जो गड़बड़ियां हैं, उसे ठीक करने की कोशिश की जाए । ”

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.