चेतन भगत की नई किताब ने बाजार में आने से पहले प्री आॅर्डर बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़े

नई दिल्ली। लेखक चेतन भगत की नई किताब ‘वन इंडियन गर्ल’ बाजार में आने से पहले ही आॅनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और योरबुकस्टॉल (www.yourbookstall.com) पर प्री-आॅर्डर बुकिंग में रिकार्ड तोड़ दिया है। बताया जाता है कि आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore)पर इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था। वहीं अमेजन ने एक बयान में कहा, अमेजन और रूपा प्रकाशन के बीच इस विशेष आॅनलाइन साझेदारी के तहत ये प्री आॅर्डर्स अमेजन पर शुरू हो गए और महज पहले दो घंटों में ही इतिहास रचते हुए यह प्री-आॅर्डर्स बुकिंग में सबसे आगे चलने लगी। 2013 के बाद साइट पर ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था। अपने पहले ही उपन्यास ‘फाइव प्वाइंट समवन’ से ख्याति बटोर चुके बैंककर्मी से लेखक बने चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्विटर पर अपनी नई किताब की घोषणा की थी।

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.