रघु राय की नई किताब में विशिष्ट तस्वीरों का संग्रह

नई दिल्ली। फिल्मकार सत्यजीत रे की अपनी बंगाली फिल्म ‘घरे बायरे’ के सेट पर खींची गई तस्वीर नामचीन फोटोग्राफर रघु राय (Raghu Rai)की नयी किताब ‘पीपुल’ में शामिल तस्वीरों में से एक है। राय ने कहा कि रे की श्वेत श्याम तस्वीर एक मास्टरपीस है और इससे एक कहानी जुड़ी है। फोटोग्राफर ने कहा, वह उस बिस्तर पर लेटे हुए थे और अपनी पाइप पी रहे थे, जिसपर फिल्म की अभिनेत्री बैठी थी और मैंने आगे से कुछ तस्वीरें खींची। अलेफ बुक कंपनी द्वारा प्रकाशित किताब में फिल्मी हस्तियों और सेलीब्रिटी के अलावा आम लोगों की ली गयी राय की सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें हैं। उनका कहना है कि ये तस्वीरें उन्होंने खास पत्रिकाओं एवं अखबारों के लिए उतारी थीं। उन्होंने कहा, जब मैं किसी का पोट्रेट लेता हूं तो मैं उस इंसान के आभामंडल को कैमरे में जकड़ना चाहता हूं। मैं उस इंसान की सच्चाई को तस्वीरों में उभारना चाहता हूंं। किताब में रे के अलावा एम एस सुब्बूलक्ष्मी, बिस्मिल्ला खान के पोट्रेट शामिल हैं। राय ने कहा, मैं श्वेत-श्याम पोट्रेट लेने को तरजीह देता हूं। रंग के साथ पोट्रेट औसत दिखते हैं। श्वेत श्याम में धूसरे रंग, चमक और विषमता से आप किसी इंसान की आंखों या चेहरे के भाव की मजबूती को अच्छे से दिखा सकते हैं। रघु राय के अन्य संकलन कई आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। 

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.