शिल्पा ने शारजाह पुस्तक मेले में अपनी किताब ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ पर चर्चा की

दुबई। बॉलीवुड के प्रशंसक शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले (एसआईबीएफ) के इंटेलेकचुअल हॉल में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए एकत्र थे जहां वह अपनी नई आहार और पोषण पुस्तक ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ (The Great Indian Diet) पर चर्चा कर रही थी। इस किताब का यूएई के बाजार के लिए इस कार्यक्रम के जरिए लोकार्पण किया गया। अभिनेत्री इस मेले के 35वें संस्करण की विशेष अतिथि थीं जिसका शनिवार को एक्सपो सेटर शारजहा में समापन हुआ। शिल्पा ने कहा, एसआईबीएफ में अतिथि बनना और आप सब लोगों के सामने होना एक बड़े सम्मान की बात है। यूएई ने हमेशा मेरे लिए बाहें खोली हैं और मुझे बहुत प्यार दिया है। अपनी किताब (Book) पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसने ज्यादा चर्बी वाले खाने के मिथक को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि इसके सहलेखक लुक क्यूतिनहो हैं जो समग्र पोषण विशेषज्ञ हैं और वह कैंसर मरीजों के लिए काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अच्छा आहार खाएं।

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.