
नई दिल्ली। महावीर सिंह फोगाट के कुश्ती में सफर को लेकर एक किताब (
book) अगले महीने ‘दंगल’ फिल्म के रिलीज होने से पहले बाजार में आ जाएगी। इस फिल्म में आमिर खान ने एमेच्योर पहलवान और कोच की भूमिका निभायी है। ‘अखाड़ा : महावीर सिंह फोगाट की अधिकृत जीवनी’ नामक किताब में उस पिता की कहानी बयां की गई है जिसने सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबिता कुमारी को उस खेल से जोड़ा जिसमें उतरने के लिए वे खुद सपने भी नहीं सोच सकती थी। यह किताब सौरभ दुग्गल ने लिखी है और हेचेट इंडिया इसका प्रकाशक है। दंगल फिल्म के रिलीज होने से एक सप्ताह पहले इसका विमोचन किया जाएगा। फोगाट ने अपनी जीवनी के बारे में कहा, कुश्ती विशेषकर महिला कुश्ती की तरफ लोगों का ध्यान खींचना और भारत में उसे असली हक दिलाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यदि इस किताब के जरिये मेरी और मेरी बेटियों की कहानी और आमिर खान की ‘दंगल’ से पहलवानों को मदद मिलती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इससे कई अन्य महिला और पुरुष पहलवानों को इस खेल से जुड़ने और खुद का नाम कमाने के लिये प्रेरणा मिलेगी।
No comments: