भारतवंशी ब्रिटिश महिला बेटी की आत्महत्या पर लिख रही है किताब

भारतीय मूल की एक महिला आत्महत्या करने वाली अपनी बेटी के बारे में किताब (book) लिख रही हैं। इसमें उनकी बेटी की कहानी है जिसे पूर्व ब्वॉयफ्रेंड से शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना झेलना पड़ा था। इस किताब में वह दुखदायी वृत्तांतों को बताएंगी और इसके जरिए वह ब्रिटेन के दक्षिण एशियाई समुदाय में घरेलू उत्पीड़न के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना चाहती हैं। दक्षा दलाल की बेटी मीरा फरवरी 2016 में लीसेस्टशायर के सिस्टन में अपने घर में मृत मिली थी। बेटी की मौत के बाद दक्षा अब उस कहानी को सामने लाना चाहती हैं। इसके लिए वह ब्रिटेन में रहने वाले लेखक और घरेलू उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाले सौरभ दत्त के साथ मिलकर ‘ फॉल इन लाइट : ए मदर स्टोरी’ किताब लिख रही हैं। यह किताब अगले महीने सामने आएगी । दक्षा ने कहा कि बच्चे के गुजरने से ऐसा सदमा लगता है कि आप इससे कभी उबर नहीं पाते हैं । उन्होंने कहा, मैं सोने जाती हूं और उठना ही नहीं चाहती हूं। लेकिन, मुझे इस तरह के उत्पीड़न के खिलाफ खासकर दक्षिण एशियाई समुदाय में जागरूकता फैलाना है ताकि और कोई भी व्यक्ति इतना कमजोर नहीं हो कि वह ऐसा कदम उठाए।

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.