करगिल की अनकही कहानियां बयां करती ‘‘करगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर’’

करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर अगस्त में आने वाली एक नई किताब भारतीय सेना की बहादुरी की अनछुई कहानियों को बयां करती है। पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित ‘‘करगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर’’ 'Kargil: Untold stories from the War' शीर्षक वाली इस किताब की लेखिका रचना बिष्ट रावत हैं। यह किताब युद्ध में भाग ले चुके बहादुरों और शहीदों के परिजनों का रावत द्वारा लिए साक्षात्कारों पर आधारित है। यह किताब पाठकों को हिमालय के पहाड़ों पर ले जाती है जहां भारतीय सेना ने खूनी जंग के बाद फतह हासिल करने में कामयाबी पाई थी। इस युद्ध को सेना ने जीत लिया पर उसके 500 सैनिक शहीद हो गये थे। इस किताब का एक एक पन्ना आंसू , गम और गर्व के सैलाब में डूबा हुआ है। उन शहीदों की वीर गाथा, उनके परिवार पर टूटा गम का पहाड़ सबको मोतियों की भांति किताब की माला में पिरोया गया है।

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.