एनके सिंह द्वारा लिखित का पुस्तक विमोचन, अंबानी ने कहा, पिता द्वारा पूछे एक सवाल का जवाब है जियो

एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी ने सोमवार को वर्तमान वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह द्वारा लिखित  पुस्तक "Portraits Of Power: Half A Century of Being at Ringside" के विमोचन के मौके पर बताया कि रिलायंस जियो उनके पिताजी धीरूभाई अंबानी से पूछे गए एक सवाल का जवाब है। उनसे पूछा गया था कि क्या कभी ऐसा वक्त आएगा जब भारतीय आपस में पोस्टकार्ड जितने खर्च पर बात कर सकेंगे। अंबानी ने कहा कि देश को डिजिटल सोसाइटी में तब्दील करना रिलायंस जियो का प्रमुख मकसद है। इस डिजिटल सोसाइटी में हर तरह के उद्योग शामिल रहेंगे। पिछले कुछ वर्षों के दौरान कारोबारी नीतियों और जरूरतों में बदलाव की ओर इशारा करते हुए अंबानी का कहना था कि देश में आर्थिक उदारीकरण से पहले एक ऐसा भी दौर था जब रिलायंस को अधिक उत्पादन करने के लिए दंडित किया गया था। लेकिन आज के दौर में हर तरफ उत्पादन बढ़ाने की बात हो रही है। आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार उत्पादन बढ़ाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन भी दे रही है। 

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.