डिजिटल लाइब्रेरी परियोजना के लिए केन्द्र ने दूसरे चरण की राशि मंजूर की

12:31
कोलकाता। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनडीएल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है जिसका लक्ष्य पठन पाठन के साधनों यानी पुस्तकों और अध्ययन सामग्री की तलाश के लिए एक एकल खिड़की सुविधा के साथ एक आभासी रिपोजिटरी तैयार करना है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने अप्रैल 2015 में एक पायलट परियोजना शुरू करने का काम आईआईटी खड़गपुर को सौंपा था जिसके दूसरे चरण के लिए हाल ही में 48.75 करोड़ रुपए जारी किया गया है।  दूसरे चरण की शुरुआत अगले साल जनवरी से होगी। इस योजना के तहत 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिए एक यूजर बेस बनाया जाएगा जिसमें काफी संख्या में अध्ययन सामग्री होगी और इसमें 1000 संस्थानों की सहभागिता होगी। 

No comments:

Theme images by sndr. Powered by Blogger.